फालना कस्बे में दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या। हत्या के कारणों का पता लगा रही है पुलिस।
बाइक पर सवार होकर आये 2 हत्यारो ने पाली ज़िले के फालना कस्बे में रहने वाले व्यवसायी कान सिंह सिसोदिया की गोली मारकर हत्या कर दी।

6 गोलिया लगने से युवक की मौका-ए-वारदात पर ही मृत्यु हो गयी। बाइक सवार हत्यारे मौके से फरार हो गए। मुँह पर रुमाल ढक कर आए थे बाइक सवार। चाय की थड़ी पर हुई वारदात। पुलिस द्वारा हत्यारो की तलाश जारी है।
Read More about this news..